EVM हैकिंग के दावे को चुनाव आयोग ने किया खारिज, मुंडे की हत्‍या के दावे पर जांच की मांग

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
EVM हैकिंग के दावे को चुनाव आयोग ने किया खारिज, मुंडे की हत्‍या के दावे पर जांच की मांग

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सोमवार को एक कार्यक्रम में कथित हैकर ने दावा किया कि वो भारत में चुनावों के दौरान ईवीएम हैक कर चुका है। हैकर के दावे पर भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बयान जारी कर कहा कि आयोग जिन EVM का इस्तेमाल करता है, वो पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं बीजेपी ने लंदन के इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल की मौजूदगी पर सवाल खड़े किए हैं।

ईवीएम को लेकर भारतीय मूल के हैकर सैयद शुजा ने दावा किया कि ''ईवीएम हैकिंग आसान नहीं है, लेकिन इसे किया जा सकता है। इसके लिए चिपसेट कर्नेल को बाइपास करना होता है। बिना किसी ब्लूटूथ वाईफाई के ईवीएम को हैक किया जा सकता है। इसके लिए ट्रांसमिटर का इस्तेमाल किया जाता है।'' सैयद शुजा ने दावा किया कि ''2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी, जिसकी मदद से बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई थी।''

लंदन में आयोजित कार्यक्रम।

हैकर के इस दावे को खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा, "भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के संज्ञान में आया है कि लंदन में हुए एक इवेंट में ये दिखाने का दावा किया गया है कि ईसीआई जिन वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल करता है, उनमें छेड़छाड़ की जा सकती है। चुनाव आयोग मज़बूती के साथ इस निश्चित तथ्य के साथ है कि भारत में चुनाव के दौरान आयोग जिन ईवीएम का इस्तेमाल करता है वो पूरी तरह सुरक्षित (फुल प्रूफ) हैं।"

आयोग कहा कि "ये दोहराना जरूरी है कि ये ईवीएम भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (BEL) और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) तैयार करते हैं। उस दौरान कड़ी निगरानी और कड़ी सुरक्षा रहती है। साल 2010 में गठित तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी हर चरण पर तय मानकों के मुताबिक कड़ी निगरानी करती है." आयोग ने कहा, ''हम ये देख रहे हैं कि इस मामले में क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है।''

गोपीनाथ मुंडे की हुई हत्‍या: हैकर

वहीं, हैकर ने यह भी दावा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी की जीत ईवीएम में घपले की वजह से हुई थी, इसका राज पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को पता था इसलिए उनकी हत्या करवा दी गई थी। गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के कुछ ही सप्ताह के भीतर दिल्ली में एक सड़क दुर्घटना में गोपीनाथ मुंडे की मृत्यु हो गई थी। एक्सपर्ट का दावा है कि, ''एनआईए अधिकारी तंजिल अहमद मुंडे की मौत को हत्या बताते हुए एफआईआर दाखिल करने वाले थे लेकिन उन्होंने खुदकुशी कर ली।''

हैकर के इस दावे पर भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे और राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने मामले की जांच रॉ या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की। धनंजय मुंडे ने ट्वीट किया कि, ''एक साइबर विशेषज्ञ ने सनसनीखेज दावा किया है कि गोपीनाथ राव मुंडे साहेब की हत्या की गई। इन दावों की तुरंत रॉ/उच्चतम न्यायालय से जांच कराने की जरूरत है क्योंकि यह एक जननेता से जुड़े हैं।'' महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा, ''गोपीनाथ मुंडे से प्रेम करने वालों ने उनकी मृत्यु पर हमेशा सवाल उठाया है।''

बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

वहीं, बीजेपी ने लंदन में हुए कार्यक्रम में कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल की मौजूदगी पर सवाल खड़े किए हैं। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी चुनाव के पहले ईवीएम के सिर पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी अभी से कर रही है। उसको इस बात का अहसास हो चुका है कि देश का माहौल क्या है?'' नकवी ने कहा, "कपिल सिब्बल वहां इत्तेफ़ाक से नहीं पहुंचे। उन्हें राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भेजा था। जिन लोगों ने देश और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदनाम करने की सुपारी दी गई है। इस सुपारी को लेकर यहां कोई डाकिया तो जाना चाहिए ना।"

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.