युवक को जीप के आगे बांधना पड़ा मंहगा, सेना के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   17 April 2017 11:14 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
युवक को जीप के आगे बांधना पड़ा मंहगा, सेना के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआरवोट देने जा रहे युवक का सेना ने किया था ये हाल।

लखनऊ। कश्मीर में एक युवक को जीप के आगे बांधकर घुमाने के मामले में कश्मीर पुलिस ने सेना के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। सरकार ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है। पुलिस ने सरकार के निर्देश पर सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो काफी चर्चा में रहा जिसमें सेना की जीप के बोनट पर एक युवक को बांधकर ले जाया जा रहा था। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना के बारे में पुलिस से पूरी जानकारी मांगी है। मुफ्ती ने दिल्ली में आर्मी चीफ बिपिन रावत से मुलाकात के दौरान नौजवानों पर ज्यादती करने वाले जवानों और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

उनका कहना है कि सेना के कुछ जवानों की हरकत घाटी में अमन की सालों की कोशिशों पर पानी फेर रही है। साथ ही कहा कि इस तरह की खबरों के नतीजे राज्य के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश की छवि भी खराब कर रहें हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.