बालूमाथ में पहली बार पहुंची पैसेंजर ट्रेन, देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बालूमाथ में पहली बार पहुंची पैसेंजर ट्रेन, देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ीसाभार: इंटरनेट।

बालूमाथ (झारखंड) रेलवे स्टेशन में सोमवार को पहली बार पैसेंजर ट्रेन पहुंची। इस पैसेंजर ट्रेन में दक्षिणी रेलवे के एडीआरएम समेत रेलवे के कई पदाधिकारी सवार थे। इन लोगों ने टोरी स्टेशन पर सवार होकर बालूमाथ स्टेशन तक का सफर किया।

वहीं, बालूमाथ रेलवे स्टेशन में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही बालूमाथ कोल साइडिंग का शिलान्यास किया जाएगा। टोरी से बालूमाथ तक बने सभी स्टेशनों और लाइन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ नियमित गश्त करेगी।

ये भी पढ़ें- रेलवे भर्ती 2018 : अभ्यर्थी एक से अधिक बार नहीं कर पाएगा आवेदन

कोयला साइडिंग से कोयले की ढुलाई में कोई बाधा न हो, इस पर कार्य करने का आवश्यकता है। कांग्रेस नेता मोती उर्रहमान समेत कई ग्रामीणों ने एडीआरएम से रांची से टोरी तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को बालूमाथ स्टेशन तक चलाए जाने की मांग की।

ये भी पढ़ें- ये हैं भारत के वो रेलवे स्टेशन जिनके नाम सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

एडीआरएम ने कहा कि अभी फिलहाल बालूमाथ तक पैसेंजर ट्रेन चलाने का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। मौके पर सुरेश राम, मो. सुहैल, महेन्द्र गुप्ता, गोकुल सिंह, लव शुक्ला, जनार्दन शुक्ला समेत रेलवे के कई पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.