देश का विदेशी पूंजी भंडार 298.5 करोड़ डॉलर बढ़ा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
देश का विदेशी पूंजी भंडार 298.5 करोड़ डॉलर बढ़ाभारतीय रिजर्व बैंक

मुंबई (आईएएनएस)। देश का विदेशी पूंजी भंडार पांच मई को समाप्त सप्ताह में 298.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 375.71 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,155.5 अरब रुपये के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 247.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 351.53 अरब डॉलर हो गया, जो 22,601.9 अरब रुपये के बराबर है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

आरबीआई के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.43 अरब डॉलर रहा, जो 1,312.5 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य चार लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर रहा, जो 93.9 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 5.8 करोड़ डॉलर घटकर 2.28 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 147.2 अरब रुपये के बराबर है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.