पीएमकेएसवाई के लिए धन की कमी नहीं आएगी : सरकार 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पीएमकेएसवाई के लिए धन की कमी नहीं आएगी : सरकार जल संसाधन राज्यमंत्री संजीव बालियान।

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके तहत केंद्र परियोजना की प्रगति के आधार पर धनराशि जारी करता रहेगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जल संसाधन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि पीएमकेएसवाई के तहत परियोजनाओं को मिशन मोड में पूरा करने व केंद्र और राज्य दोनों के हिस्से की धनराशि के संबंध में सरकार ने नाबार्ड के माध्यम से वित्त पोषण प्रक्रिया अनुमोदित की है। उन्होंने पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि महाराष्ट्र में इसके तहत 26 योजनाओं को 2019 तक चरणवार ढंग से पूरा करने के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इनमें से 24 परियोजनाओं के लिए धन जारी किया गया है।

2016-17 में कुल 7772.73 करोड़ रुपये की राशि जारी

बालियान ने स्पष्ट किया कि सरकार परियोजनाओं की प्रगति के आधार पर धन राशि जारी करती है। उन्होंने कहा कि देश में पीएमकेएसवाई के तहत ऐसी 99 परियोजनाओं की पहचान की गई है। इसके तहत केंद्र की ओर से 2016-17 में कुल 7772.73 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.