उज्जवला योजना: 8 करोड़ लोगों को समय से पहले ही गैस कनेक्शन मुहैया करा देगी सरकार

सरकार ने उज्जवला योजना की तहत 2020 तक 8 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन मुहैया कराने के लक्ष्य को समय से पहले हासिल करने की बात कही है। बुधवार को संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्यसभा में यह जानकारी दी।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उज्जवला योजना: 8 करोड़ लोगों को समय से पहले ही गैस कनेक्शन मुहैया करा देगी सरकार

लखनऊ। सरकार ने उज्जवला योजना की तहत 2020 तक 8 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन मुहैया कराने के लक्ष्य को समय से पहले हासिल करने की बात कही है। बुधवार को संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने वाले साल भर में चार सिलेंडर का उपयोग करते हैं जबकि जबकि सामान्य उपभोक्ता साल भर में 7 सिलेंडर की खपत करते हैं।

अब तक 7.5 करोड़ को मिल चुका है गैस कनेक्शन

उज्ज्वला योजना के लाभ पाने वालों के बारे में जानकारी देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इस योजना के तहत 2020 तक सरकार का लक्ष्य आठ करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का है। सरकार की ओर से अब तक 7.5 करोड़ गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सरकार को उम्मीद है कि 2020 तक बाकि बचे लोगों को भी उज्जवला योजना की तहत गैस कनेक्शन दे देगी।

उत्तर प्रदेश में कुल 3.84 करोड़ परिवार हैं। इनमें से 3.74 करोड़ (98 प्रतिशत) परिवारों के पास गैस कनेक्शन की सुविधा है। इनमें से 1.32 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिला हुआ है।

कांग्रेस ने भी उज्जवला योजना की तारीफ

सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को विपक्षी पार्टी कांग्रेस से तारीफ मिली। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कालिता उज्जवला योजना को सरकार की सबसे कारगर योजना बताते हुये इसकी सफलता के लिये सरकार को बधाई दी।

ये भी पढ़ें- गांव कनेक्शन सर्वे: 39.1 फीसदी ग्रामीण महिलाओं को पानी के लिए निकलना पड़ता है घर से बाहर

उत्तर प्रदेश में बन रही है दुनिया की सबसे बड़ी गैस पाइपलाइन

इतनी अधिक संख्या में कनेक्शन देने के बाद गैस आपूर्ति के इंतजाम के सवाल पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इसके लिये सरकार ने पूरे देश में व्यापक पैमाने पर एलपीजी स्टेशन और बॉटलिंग प्लांट शुरु किया है। उन्होंने कहा कि एलपीजी की मांग में तीव्र वृद्धि को देखते हुये हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के समुद्र तट से गोरखपुर तक 2000 किमी की गैस पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से दुनिया की सबसे बड़ी एलपीजी पाइपलाइन बन रही है।

(इनपुट- भाषा)

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.