'मैं जल चुकी हूं, कम से कम लोग अब मेरा बलात्कार नहीं करेंगे'

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मैं जल चुकी हूं, कम से कम लोग अब मेरा बलात्कार नहीं करेंगेप्रतीकात्मक तस्वीर। फोटो- indiatimes

लखनऊ।

'मैं जल चुकी हूं तो अब कम से कम लोग मेरा बलात्कार तो नहीं करेंगे।'

ये कहना है हापुड़ जिले की रहने वाली एक महिला का, जिसने कुछ दिन पहले अपने आप को आग लगा ली। महिला फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का पिछले पांच सालों में कई बार बलात्कार हुआ। मामले की बार-बार शिकायत करने पर भी पुलिस ने महिला की मदद नहीं की तो मजबूरी में उसने खुद को आग लगा ली।

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने ने स्वयं संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा। महिला आयोग ने लिखा कि आयोग महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों और पुलिस के रवैये को लेकर गंभीर है।

"मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच जल्द से जल्द हो और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। साथ ही आयोग को इसकी रिपोर्ट भेजी जाए," - आयोग ने आगे लिखा।

इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि हापुड़ की महिला के सामूहिक बलात्कार के मामले में आयोग आपसे विनती करता है कि सख्त कार्रवाई हो।

इस पत्र में बताया गया कि महिला दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है और लगभग 80 फीसदी जल चुकी है। उसने हापुड़ पुलिस स्टेशन में एफआईआर लिखवाने की कोशिश की पर पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज़ नहीं की।

महिला ने आयोग को बताया कि हापुड़ में उसकी शादी हुई। उसके पहले पति की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद उसके पिता और आंटी ने मिलकर उसे 10,000 रुपए के लिए हापुड़ जिले के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति को बेच दिया।

जिस व्यक्ति को महिला को बेचा गया उसने कई लोगों से कर्ज़ ले रखा था। उस आदमी ने कर्ज़ चुकाने के लिए महिला को जबरदस्ती दूसरों के घरों में काम करने भेजा। यहां कई बार उसका यौन शोषण और बलात्कार हुआ।

महिला ने आयोग को यह भी बताया कि उसने हापुड़ में पुलिस को इस मामले की शिकायत की लेकिन उसकी शिकायत नहीं लिखी गई। कोई मदद नहीं मिलने के कारण महिला ने 28 अप्रैल 2019 के दिन खुद को आग लगा ली। महिला को हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे दिल्ली के एक अस्पताल में रिफर कर दिया गया।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी उत्तर प्रदेश सरकार को इस केस के लिए नोटिस दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबकि, हापुड़ जिले के एसपी यशवीर सिंह ने 13 मई 2019 को कहा, "एक महिला को जलने के कारण गंभीर चोट आई हैं। महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है। महिला ने आरोप लगाया है कि साल 2016 से 17 के बीच हापुड़ में उसका सामूहिक बलात्कार हुआ। किसी तरह की मदद न मिलने और कार्रवाई नहीं होने के कारण उसने खुद को आग लगा ली। इस मामले में जांच चल रही है, 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की जा चुकी है।


    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.