हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 Result Live : बीजेपी 42 और कांग्रेस 22 सीटाें पर आगे

Anusha MishraAnusha Mishra   18 Dec 2017 12:20 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 Result Live : बीजेपी 42 और कांग्रेस 22 सीटाें पर आगेहिमाचल चुनाव

LIVE UPDATE

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। रुझानों और नतीजों का सिलसिला शुरू हो चुका है। तमाम टीवी चैनलों पर आए एग्जिट पोल्स के अनुमानों से बीजेपी काफी उत्साहित है और चुनाव वाले दोनों ही राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही है। आप हमारे साथ जुड़े रहिए और जानिए कि हिमाचल में किस पार्टी का पड़ला भारी है

बीजेपी 42 और कांग्रेस 22 सीटाें पर आगे

बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल 1709 वोटों से पीछे

68 सीटों में से बीजेपी 45, कांग्रेस 19 सीट पर आगे

68 सीटों में से बीजेपी 40, कांग्रेस 22 सीट पर आगे, कुल 64

68 सीटों में से बीजेपी 29, कांग्रेस 15 सीट पर आगे, कुल 46

68 सीटों में से बीजेपी 25, कांग्रेस 13 सीट पर आगे, कुल 40

68 सीटों में से बीजेपी 24, कांग्रेस 13 सीट पर आगे, कुल 39

68 सीटों में से बीजेपी 17, कांग्रेस 11 सीट पर आगे, कुल 30

- बीजेपी 10, कांग्रेस 5 सीट पर आगे, कुल 15

- बीजेपी 9, कांग्रेस 4 सीट पर आगे, कुल 15

- बीजेपी 8, कांग्रेस 4 सीट पर आगे, कुल 14

- बीजेपी 6, कांग्रेस 3 सीट पर आगे, कुल 11

- बीजेपी 6, कांग्रेस 2 सीट पर आगे

- बीजेपी 4 कांग्रेस 3 सीट पर आगे

- 3 सीटों पर बीजेपी आगे

- दो सीटों पर कांग्रेस आगे

- पहले रुझान में बीजेपी 1 सीट से लीड कर रही है।

मतदान का हाल

नौ नवंबर को यहां मतदान हुआ था। जिसमें 50,25,941 मतदान करने योग्य लोगों में से कुल 37,83,580 लोगों ने मतदान किया था। कुल 75.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चुनाव में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपने 14 उम्मीदवार उतारे। कई निर्दलीय भी चुनाव मैदान में उतरे। हिमाचल प्रदेश में अभी कांग्रेस के पास 35, भारतीय जनता पार्टी के पास 28 और अन्य के पास 4 सीटें है। वहीं एक सीट अभी खाली है।

ये रहा है इतिहास

हिमाचल प्रदेश का चुनाव हमेशा से दिलचस्प रहा है। यहां वर्ष 1985 से वैकिल्पक रूप से कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी को चुनता आया है। वर्ष 2012 में कांग्रेस ने 36 सीटें जीतीं थी, तब बीजेपी को यहां 26 सीटें मिली थीं। वहीं छह सीटें निर्दलीय नेताओं के हाथ लगीं। साल 2012 के चुनाव में हार का सामने करने के बाद बीजेपी राज्य में वापसी करने की पुरजोर कोशिश कर रही थी और इस बार उसकी ये कोशिश लगभग कामयाब हो गई है। कुल 68 सीटों में से 44 सीटों पर यहां बीजेपी आगे है और 19 सीटों पर कांग्रेस। बाकी सीटें निर्दलीय पार्टियों के पास जाती दिख रही हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.