शहीदों की विधवाओं की शिक्षा और बेटियों की शादी में मदद करेगा ICICI बैंक 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शहीदों की विधवाओं की शिक्षा और बेटियों की शादी में मदद करेगा ICICI बैंक ICICI BANK

नई दिल्ली (भाषा)। देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भारतीय सशस्त्र बलों को 10 करोड़ रूपए की वित्तीय मदद की प्रतिबद्धता जताई है।

ये भी पढ़ें-रेरा और जीएसटी के कारण भारत में घरों की मांग घटी, कीमतों पर भी असर

आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने आज बयान में कहा, इस राशि का इस्तेमाल देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों के परिजनों की बेहतरी तथा कल्याण कार्यों में किया जाएगा।

बैंक ने कहा कि यह राशि दो बराबर हिस्सों में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत दी जाएगी। इस मुहिम के तहत पांच करोड़ रुपये का एक चेक रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को आज सौंपा गया।

ये भी पढ़ें-ये किसान का करवा चौथ है, ये फोटो सोशल मीडिया में वायरल है

कोचर ने कहा, कोई भी राशि उन परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है। हमारा यह प्रयास उनकी बेहतरी में दिया गया योगदान है। हमारे योगदान से शहीदों के बच्चों एवं उनकी विधवाओं को शिक्षा पाने में मदद मिलेगी जिससे वे ज्ञान पाकर रोजगार तथा बेहतर जीवनयापन पा सकेंगे। इस राशि का इस्तेमाल दो कार्यक्रमों में किया जाएगा। पहला कार्यक्रम शहीदों की विधवाओं की स्नातकोत्तर शिक्षा में तथा दूसरा शहीदों की बेटियों की शादी में मदद करेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.