भारत ने एमीसैट का किया सफल प्रक्षेपण, स्वदेशी उपग्रह की यह हैं बड़ी खूबियां

एमीसैट उपग्रह सामरिक और आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। यह सीमा पर पड़ोसी देश के किसी भी हरकत पर बारीक नजर रखेगा।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारत ने एमीसैट का किया सफल प्रक्षेपण, स्वदेशी उपग्रह की यह हैं बड़ी खूबियांइसरो के पीएसएलवी सी45 प्रक्षेपण यान से एमीसैट सहित 28 उपग्रहों का प्रक्षेपण (फोटो साभार- इसरो ट्वीटर)

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। भारत ने सोमवार को एमीसैट उपग्रह को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरक्षि केंद्र से इसरो के पीएसएलवी सी45 प्रक्षेपण यान से एमीसैट सहित विभिन्न देशों के कुल 28 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया। एमीसैट उपग्रह सामरिक और आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। यह सीमा पर पड़ोसी देश के किसी भी हरकत पर बारीक नजर रखेगा। आइए जानते हैं इस उपग्रह की दस बड़ी खूबियों के बारे में-

1. इस उपग्रह का वजन 436 किलोग्राम है, जिसे पृथ्वी से 749 किलोमीटर दूर स्थित कक्षा में स्थापित किया गया है।

2. एमीसैट उपग्रह पड़ोसी देशों के रडार और सेंसर पर निगरानी रखेगा।

3. इसके अलावा आक्रमण होने की दशा में यह दुश्मन के इलाकों का सटीक इलेक्ट्रॉनिक नक्शा बनाने में भी मदद करेगा।

4. इस सैटेलाइट की मदद से सीमा पर मौजूद मोबाइल सहित सभी दूरसंचार यंत्रों की सही जानकारी मिल सकेगी।

5. यह उपकरण पड़ोसी देशों द्वारा सीमा पर की जा रही किसी भी हरकत को पकड़ने में मददगार होगा।

6. मोबाइल और संचार उपकरणों के जरिए होने वाली बातचीत पर भी इसकी नजर होगी और यह सीमा पर होने वाली किसी भी बातचीत को डिकोड करने का भी काम करेगा।

7. इस उपग्रह का उद्देश्य अंतरिक्ष में विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम की जांच करना है।

8. यह उपग्रह भारत की समुद्री सुरक्षा में भी सहायक होगी। यह समुद्री जहाजों द्वारा भेजे गए संदेशों को पकड़ने में मददगार होगी।

9. इस उपग्रह की सहायता से शौकिया रेडियो ऑपरेटरों को भी मदद मिलेगी

10. यह पूर्णतया स्वदेशी उपग्रह है, जिसे मेक इन इंडिया के तहत डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने बनाया है।



   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.