कुशीनगर में एयरफोर्स का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट बाल-बाल बचा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पास कुशीनगर में भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना तब हुई जब एक पायलट प्रशिक्षण के लिए इसे लेकर गोरखपुर एयरबेस से निकला था। उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही विमान का संपर्क एयरबेस से टूट गया। कुछ समय बाद पड़ोस के जिले कुशीनगर के एक खेत में विमान का मलबा मिला। विमान खेत में धू-धू कर जल रहा था। पायलट ने सूझ-बूझ का प्रयोग करते हुए अपनी जान बचा ली। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पायलट को कुछ चोटें आई हैं और उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने पैराशूट के सहारे अपनी जान बचाई। प्लेन कुशीनगर के हेतिमपुर गांव में क्रैश हुआ। प्लेन जहां पर क्रैश हुआ उसके आस-पास कोई बस्ती नहीं थी, नहीं तो जान-माल का नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि पायलट ने सूझ-बूझ की और तकनीकी खराबी को देखते हुए उसने प्लेन को नदी की तरफ मोड़ दिया। फिलहाल रेस्क्यू के लिए गोरखपुर से दो हेलिकॉप्टर्स को रवाना कर दिया गया है। घटनास्थल पर आस-पास के गांवों के हजारों लोग पहुंच गए हैं। स्थानीय पुलिस भी वहां मौजूद है।

आपको बता दें कि हाल के कुछ सालों में भारतीय लड़ाकू विमानों की दुर्घटनाओं की संख्या काफी बढ़ी है। जानकार विमानों के पुराने और गैर-आधुनिक होने को इसका प्रमुख कारण बताते हैं। पिछले साल सितंबर के महीने में भारतीय वायुसेना का मिग-27 विमान जोधपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तब भी पायलट ने आखिरी समय में पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई थी। जुलाई, 2018 में मिग-21, जून, 2018 में जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। 1 जून, 2017 को असम के तेजपुर में भारतीय वायुसेना का सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई थी।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.