पुलवामा हमले के बाद भारत की पहली बड़ी कार्रवाई, पाक सीमा के आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पुलवामा हमले के बाद भारत की पहली बड़ी कार्रवाई, पाक सीमा के आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्तभारतीय सेना ने जैश के ठिकानों पर किया स्ट्राइक (फाइल फोटो)

लखनऊ। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय वायुसेना ने तड़के 3 बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हवाई हमले किए और जैश के कई ठिकानों को ध्वस्त किया। भारत सरकार कुछ देर बाद इस हमले के बारे में विस्तार से जानकारी देगी। फिलहाल अजित डोभाल के साथ भारतीय कैबिनेट की बैठक चल रही है, इसमें प्रधानमंत्री मोदी सहित तमाम केंद्रीय वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई में भारत की तरफ से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।


उधर पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने सुबह ट्वीट कर भारत पर आरोप लगाया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार आतंकी कैंपों पर हमला किया है। इसमें आतंकियों के कई ठिकाने नेस्तनाबूत किए हैं।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया है। जब पाकिस्तानी वायुसेना ने इसके खिलाफ कार्रवाई की तब भारतीय लड़ाकू विमान वापस लौट गए। पाक सेना ने दावा किया है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, भारतीय वायुसेना की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एक और ट्वीट में कहा, ''भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी। पाकिस्तानी सेना द्वारा ठीक समय पर प्रभावी जवाब दिया गया। घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।''

पाकिस्‍तान द्वारा बताई गई भारत की इस कार्रवाई को पुलवामा हमले के बाद लिए गए एक्‍शन के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमलावर ने 350 किलो विस्फोटक से लदी गाड़ी जवानों के काफिले से टकरा दी। इसमें सीआरपीएएफ के 40 जवान शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। सीआरपीएफ के जिस काफि‍ले पर हमला हुआ उसमें 70 गाड़ियां थीं जिसमें 76वीं बटालियन के करीब 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।


  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.