ख़ुश हो जाएं अब रेलवे आपको देगा उधार में टिकट 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ख़ुश हो जाएं अब रेलवे आपको देगा उधार में टिकट प्रतीकात्मक फ़ोटो 

लखनऊ। रेल विभाग अपने यात्रियों को अब टिकट उधार भी देगा। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप नकद टिकट नहीं लेना चाहते, तो रेलवे उधार टिकट भी मुहैया कराएगा। हालांकि चौदह दिनों के अन्दर आपको ये रुपये चुकाना भी अनिवार्य होगा। IRCTC जल्द ही epaylater नाम से नई वेबसाइट लांच करने जा रही है। इसके तहत IRCTC की साइट पर रेल टिकट बुक कराते वक्त पे- लेटर( बाद में पेमेंट करने) का ऑप्शन मिलेगा। यही से आप रेलवे से उधार टिकट ले सकते हैं।

ये भी पढ़े- 2020 तक पूरी तरह बदल जाएगी भारतीय रेल: रेल राज्यमंत्री

आपको बता दें कि IRCTC का नया फीचर वेबसाइट epaylater की मदद से शुरू हो रहा है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये यात्रियों को अपने पैन और आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी। इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को राहत भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें : लंबी दूरी की ट्रेनों में रेलवे बढ़ाएगा थर्ड एसी कोच

epaylater ‘आज खरीदो बाद में चुकाओ’ के काँन्सेप्ट पर काम करने वाली पेमेंट साँल्युशन सर्विस है। वेबसाइट ने यात्रियों को टिकट आँन लाइन खरीदने के बाद पैसे चुकाने के लिये चौदह दिनों का टाइम देती है। epaylater के अनुसार ये सेवा उन ग्राहकों के लिए होगी, जो नकद टिकट नहीं खरीदना चाहते है।

रेलवे टिकट काउंटर।

कंपनी के मुताबिक यूजर्स को अपने आधार कार्ड व पैन की जानकारी मुहैया करानी होगी। पेमेंट के लिये यूजर्स को वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। यहां पर एक बात गौर करने वाली है जो यात्री रेलवे के साथ धोखा करने की कोशिश करेंगे उनको विभाग ब्लैक लिस्ट में डाल देगा और उनका क्रेडिट स्कोर भी कम हो जायेगा। जिससे भविष्य में दोबारा टिकट कराना मुमकिन नहीं होगा। मतलब साफ है रेलवे आपको टिकट देने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करेगा उसके बाद ही टिकट जारी करेगा। इसलिये यात्रा में कम से कम 5 दिन पहले बुक कराने का प्रावधान रखा गया है क्योंकि इस प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

गौरतलब है कि epaylater की शुरूआत दिसंबर 2015 में मुंबई में हुई थी। अभी कंपनी फिलहाल एनईएफटी के जरिये ही पेमेंट लेती है। ePaylater के को-फाउंडर और हेड ऑफ बिज़नेस डेवलेपमेंट, अक्षत सक्सेना ने कहा, IRCTC पर नए 'बाय नाउ पे लेटर' फीचर के लिए किसी ग्राहक की योग्यता के लिए उसके पुराने ट्रांजैक्शन और दूसरी चीजों के बारे में जानकारी देनी होगी।' अक्षत बताते है, हमें उम्मीद है कि IRCTC के साथ हमारी ये साझेदारी बड़े पैमाने पर देश के फाइनेंशल स्टेटस को मजबूत करेगी और ग्राहकों का काम भी आसान करेगी।

ये भी पढ़े- जुलाई में डबल डेकर एसी ट्रेन उदय एक्सप्रेस शुरू करेगा रेलवे, कम किराये में मिलेगी लग्जरी व्यवस्था

इससे हम ये उम्मीद लगा रहे हैं कि ई-टिकिटिंग सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत डिजिटल पेमेंट में भी बढ़ोत्तरी होगी। हमें उम्मीद है कि IRCTC के साथ हमारी ये साझेदारी बड़े पैमाने पर देश के फाइनेंशल स्टेटस को मजबूत करेगी और ग्राहकों का काम भी आसान करेगी। इससे हम ये उम्मीद लगा रहे हैं कि ई-टिकिटिंग सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत डिजिटल पेमेंट में भी बढ़ोत्तरी होगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.