आने वाला है 10 रुपये का नया नोट, आरबीआई ने जारी किया ‘फर्स्‍ट लुक’ 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आने वाला है 10 रुपये का नया नोट, आरबीआई ने जारी किया ‘फर्स्‍ट लुक’ 10 रुपए का नया नोट

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद 200 और 50 के नए नोट भी सामने आ चुके हैं। ताजा खबर ये है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दस रुपये का नया नोट लाने वाला है। ये नोट चॉकलेट ब्राउन रंग का होगा और इस पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर भी अंकित होगी। आखिरी बार साल 2005 में दस रुपये के नोट में बदलाव हुआ था।

बताया जा रहा है कि सरकार से नए नोट के डिजाइन पर अनुमति मिलने के बाद एक बिलियन दस रुपये के नोट आरबीआई छाप चुका है। हालांकि इस मामले पर आरबीआई के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- सिक्कों की वापसी को लकर आरबीआई ने बैंकों को जारी की एडवाइजरी

नोट की खासियत

  • नए नोट के पिछले हिस्से पर शेर, हाथी और गेंडे के तस्वीर नहीं होगी। पुराने नोट से इसका रंग भी बदला बदला होगा।
  • इस पर पीछे की ओर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी।
  • महात्मा गांधी सीरीज की होगी ये नोट।
  • नोट के नंबर का साइज लेफ्ट से राइट की और बढ़ता जाएगा।
  • ब्रेल लिपि में लिखा होगा 10 रुपये ताकि दृष्टिहीन लोग आसानी से पहचान सकें।
  • पीछे की तरफ छपाई का साल 2017 लिखा होगा।
  • नोटबंदी के बाद अबतक ये बदलाव हुए।
  • नोटबंदी के बाद अब तक आरबीआई ने 2 नए नोट जारी किये हैं और दो पुराने नोटों को बदला है।

ये भी पढ़ें- क्या 2,000 रुपए का नोट बंद होने वाला है ?

ये भी पढ़ें:- ग्राहकों को फेक कॉल के जाल से बचाने के लिये आरबीआई ने कसी कमर

ये भी पढ़ें- कटे-फटे या सोनम गुप्ता बेवफा है लिखे नोटों पर रिजर्व बैंक ने जारी किया नया फरमान

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.