जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला, दो मरे, चार घायल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला, दो मरे, चार घायलफोटो सोर्स- एएनआई

लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक ग्रेनेड हमला हुआ, जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई। इस ग्रेनेड हमले में चार नागरिक घायल भी हैं, जिसमें दो की हालत गंभीर है। यह हमला एक पुलिस थाने पर हुआ। प्रथम दृष्टया इसे आतंकी हमला माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। राहत कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

इससे पहले सोमवार शाम पुलवामा के अरिहल गांव में सेना के काफिले पर एक आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में आतंकियों ने आईईडी (IED) का इस्तेमाल किया था। यह ब्लास्ट तब हुआ था जब सेना के 44 राष्ट्रीय राइफल्स का वाहन अरिहल-लस्सीपुरा रोड पर जा रहा था।

क्या होता है आईईडी ब्लास्ट?

आईईडी ब्लास्ट (Improvised Explosive Device) भी एक तरह का बम होता है। लेकिन सामान्य बम के मुकाबले यह काफी अलग और विस्फोटक होता है। आतंकी आईईडी बम का प्रयोग तब करते हैं जब उन्हें बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाना होता है। आईईडी बम के विस्फोट से उस निश्चित जगह पर आग लग जाती है और फिर नुकसान का पैमाना अधिक व्यापक हो जाता है।

यह भी पढें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकिया का हमला, सुरक्षाबलों के काफिले पर हुआ आईईडी ब्लास्ट

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.