गाय को बचा सकती है सरकार, महिलाओं को नहीं: जया बच्चन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाय को बचा सकती है सरकार, महिलाओं को नहीं: जया बच्चनसंसद में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठातीं जया बच्चन

नई दिल्ली। देश में गाय को बचाने के लिए कानून बनाने की मांग उठ रही है वहीं इस बीच राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने एक बार फिर महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया है। बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान सपा की राज्यसभा सांसद और मशहूर अदाकारा जया बच्चन ने महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।

जया बच्चन ने कहा, ‘महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। आप गायों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार में कोई कमी नहीं आ रही है।’

उन्होंने सरकार से महिला सुरक्षा के लिए शीघ्र कदम उठाने की मांग की। जया की इस बात का में कई और सदस्यों ने भी मेज थपथपा कर उसमर्थन भी किया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

आपको बता दें कि जया बच्चन समय -समय पर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अन्याय के मुद्दे को संसद में उठाती रहीं हैं। चाहे वह दिल्ली में 16 दिसंबर की गैंगरेप का मुद्दा हो या यौन उत्पीड़न के अन्य मामले, जया ने हर ऐसे मामले पर मुखर रूप से अपनी बात सदन के सामने रखी है। महिला दिवस के मौके पर एक बार तो उन्होंने कहा था कि जब तक मानसिकता में बदलाव नहीं होता तब तक महिला दिवस कैसे मनाया जा सकता है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।


        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.