कश्मीर को मेरी जरूरत: चेतन चीता

Karan Pal SinghKaran Pal Singh   3 May 2017 11:48 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कश्मीर को मेरी जरूरत: चेतन चीतासीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता।

नई दिल्ली। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दुश्मनों की 9 गोलियां सीने पर खाने के बाद जिंदगी की जंग जीतने वाले सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता इन दिनों कश्मीर के हालातों से चिंतित है। चेतन का कहना है, "इस वक्त उन्हें वहां होना चाहिए था, कश्मीर को उनकी जरूरत है, वो कश्मीर को मिस कर रहे हैं।"

चेतन चीता ने इच्छा जताई कि वे कोबरा टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “इतनी गोलियां खाने के बाद भी मैं यहां आपके सामने बैठा हूं, पर अभी भी लगता है कि मेरा कोई काम अधूरा है। ये इसलिए कि मैं कुछ खास हूं।”

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

गौरतलब है कि 14 फरवरी को बांदीपुरा में आतंकियों के सथ मुठभेड़ में चीता घायल हो गए थे। इस मुठभेड़ में 3 जवानों की मौत हो गई थी। इसके बाद आतंकियों की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन इसकी जानकारी आतंकियों को पहले से ही मिल गई थी। चेतन इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान उन्हें आतंकियों ने उनपर 30 गोलियों चला डाली, जिसमें से 9 गोलियां उन्हें लग गई।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.