74 सीटों की बात करने वाले सोचें खाता कहां से खुलेगा: अखिलेश यादव

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   26 March 2019 11:33 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
74 सीटों की बात करने वाले सोचें खाता कहां से खुलेगा: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने आज बीजेपी के यूपी में 74 सीटें जीतने के दावे पर कहा ''जो 74 की बाते करते थे उन्‍हें अब सोचना होगा कि खाता कहां से खुलेगा।'' उन्‍होंने कहा, ''बीजेपी के पास मुद्दे में बस विपक्ष और चौकीदार है। वो सब ताकत लगाने के बाद भी जनसमर्थन नहीं जुटा पाए हैं।''

अखिलेश यादव ने कहा, ''मैं पहले भी कहता था और आज फिर कहता हूं कि जनता इंतजार कर रही है कि उन्‍हें कब सबक सिखाने का मौका मिले। अभी भी गरीब खुशहाल नहीं हो पाया है। हम अध्‍ययन कर रहे हैं कि गरीब कैसे खुशहाल हो पाए। इस रिपोर्ट के बाद अपने चुनावी वादे में इसे शामिल करने का काम करेंगे।''

अखिलेश यादव ने कहा, ''उत्‍तर प्रदेश में सपा सरकार ने उदाहरण पेश किया है गरीबों की मदद करने का। हमने समाजवादी पेंशन योजना शुरू की थी। हम गरीब के लिए ऐसा समाजवादी पैकेज लाएंगे जिससे गरीब सम्‍मान से जी सके।''

सरकार की सच्‍चाई बोल रहे ओमप्रकाश राजभर

उन्‍होंने कहा, ''ओमप्रकाश राजभर जी सरकार की सच्‍चाई बोल रहे हैं। कम से कम वो ऐसे मंत्री हैं जो सच्‍चाई बता रहे हैं। थाने में क्‍या चल रहा है उसके बारे में बता रहे, पुलिस का रेट बता रहे हैं। केवल एक ही मंत्री है इस सरकार में जो कम से कम सच तो बोल रहे हैं। उन्‍हें सरकार में रहने दीजिए।''

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.