उड़ने में सक्षम टैक्सियों के विकास के लिए उबर ने मिलाया नासा से हाथ 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उड़ने में सक्षम टैक्सियों के विकास के लिए उबर ने मिलाया नासा से हाथ उबर

लॉस एंजिलिस (एएफपी)। एप से टैक्सी बुक करने की सुविधा देने वाली कंपनी उबर ने उड़ने में सक्षम टैक्सियों के विकास की संभावनाएं तलाशने के लिए अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठन नासा से हाथ मिलाया है। इसका किराया सामान्य टैक्सी यात्रा के बराबर ही रखा जाएगा।

कल कंपनी ने घोषणा की उसकी पहले घोषित की गई उबर एयर पायलट योजना में लॉस एंजिलिस भी भागीदार होगा। इससे पहले डलास फोर्ट-वर्थ, टेक्सास और दुबई इसमें शामिल हो चुके हैं।

उबर ने एक बयान में कहा, ''नासा की यूटीएम (मानवरहित यातायात प्रबंधन) परियोजना में उबर की भागीदारी कंपनी के 2020 तक अमेरिका के कुछ शहरों में उबर एयर की विमान सेवा प्रयोगिक तौर पर शुरु करने के लक्ष्य को पाने में मदद करेगी।'' उबर नासा के साथ अन्य तरह की संभावनाओं को भी तलाश रहा है। शहरी हवाई यातायात के नए बाजार को लेकर उसका खुला रख है।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.