पुलिस फायरिंग में हुई किसानों की मौत: MP गृहमंत्री
गाँव कनेक्शन 8 Jun 2017 11:41 AM GMT

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने बयान से पलटते हुए आज कहा कि पिछले दिनों मंदसौर में किसानों की मौत पुलिस फायरिंग में हुई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान भूपेंद्र सिंह ने माना कि जांच में ये सबूत सामने आए हैं कि मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने ही गोली चलाई थी जिससे पांच किसानों की मौत हुई।
गृहमंत्री ने इससे पहले कहा था कि फायरिंग पुलिस की तरफ से नहीं की गई। कुछ असामाजिक तत्वों की करतूत बताई थी।
madhya pradesh police Madhya Pradesh Home Minister madhya pradesh farmers mandsaur farmers protest Mandsaur firing mandsaur samachar farmers agitation
Next Story
More Stories