महाराष्‍ट्र में शिवसेना और भाजपा का गठबंधन, हरियाणा में फंसा पेंच

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
महाराष्‍ट्र में शिवसेना और भाजपा का गठबंधन, हरियाणा में फंसा पेंचमहाराष्‍ट्र में चुनाव नतीजे आने के बाद जश्‍न मनाते भाजपा और शिवसेना के समर्थक। (PC- ANI)

हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों ने लोगों को हैरान कर के रख दिया है। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है, लेकिन यह वैसी जीत नहीं है जैसी बीजेपी उम्मीद कर रही थी।

महाराष्‍ट्र में शिवसेना और भाजपा का गठबंधन

महाराष्ट्र के 288 सीटों पर हुए चुनाव के रूझान अब नतीजों में बदलने शुरू हो गए हैं। भाजपा 103, शिवसेना-56, बहुजन विकास आघाडी-1, एआईएमआईएम-1, समाजवादी पार्टी-1, कांग्रेस-45 एनसीपी-54 और निर्दलीय-3 सीटों पर पर आगे हैं।

वहीं उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट जीत पर जीत हासिल की है। जीतने के बाद उन्‍होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि जनता ने मुझे इतने बड़े अंतर और वोटों के साथ आशीर्वाद दिया है। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि आदित्य ठाकरे की जीत पर एक अभिभावक के तौर पर उन्हें महसूस हो रहा है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे। (PC- ANI)

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव के नतीजे आने पर कहा कि हमारे लिए सतारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और परली विधानसभा क्षेत्र है के परिणाम चौंकाने वाले हैं। हमारे छह कैबिनेट मंत्री हार गए हैं, हम कल हार के कारणों का पता लगाएंगे। आज का दिन जीत का जश्न मनाने का है।

हरियाणा में छाए दुष्‍यंत चौटाला

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे मुकाबला हुआ। ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने सारे निर्धारित कार्यक्रम को रद्द करते हुए हरियाणा सीएम पद के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुलाया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से बात की है।


दुष्यंत चौटाला। (तस्‍वीर- एएनआई)

हरियाणा की 90 सीटों में भाजपा-18, निर्दलीय-4, कांग्रेस-15, जजपा- 9 और हरियाणा लोकहित पार्टी-1 सीट पर विजयी हुई है। दोनों प्रदेशों में बीते 21 अक्‍टूबर को मतदान हुआ था।

यूपी में हुए 11 सीटों पर उपचुनाव का भी परिणाम आ गया है। इस उपचुनाव में 11 सीटों पर सिर्फ भाजपा और सपा का ही कब्जा रहा। 8 सीट बीजेपी के खाते में तो 3 सीटों पर सपा के कब्जे में आई। वहीं बसपा-कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं हुई है।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.