महाराष्ट्र और हिमाचल में दो बड़े सड़क हादसे, 12 लोगों की मौत दर्जनों घायल
गाँव कनेक्शन 21 Oct 2017 10:13 AM GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सांगली में एक बड़ सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा टाइल्स लेकर जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से हुआ। ट्रक में कुल 10 लोग बैठे थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
एएनआई के मुताबिक महराष्ट्र सांगली में टाइल्स लेकर जा रहा ट्रक सड़क पर ही गिर गया।
इसी बीच हिमाचल प्रदेश में भी एक सड़क हादसे खबरें आईं। वहां हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। यहां शिमला के लिए निकली एक बस नाहकारी के जॉर्ज इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गई। इसमें बैठे दो लोगों की जान चली गई।
एएनआई की जानकारी मुताबिक बस के 10 यात्रियों को गंभीर रूप से चोट लगी है।
Next Story
More Stories