अब पढ़ाई के साथ कमाई भी करेंगे कृषि के छात्र 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अब पढ़ाई के साथ कमाई भी करेंगे कृषि के छात्र महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कृषि विश्वविद्यालयों को 'पढ़ाई के साथ कमाई' प्रोत्साहन योजना तैयार करने को कहा है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा, इस योजना के तहत इन विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी किसानों के बीच जाकर काम करेंगे और उसके बदले उन्हें कमाई होगी।

ये भी पढ़ें- एग्री बिजनेस और एग्री क्लीनिक खोलकर अपने सपनों को पूरा करेंगे कृषि के छात्र  

फडणवीस ने कहा , योजना के तहत इन संस्थानों के विद्यार्थी किसानों के लिए कृषि परामर्श जारी करेंगे। इसके साथ ही वे आंकड़े एकत्रित करने के साथ ही एक समुचित प्रणाली समुचित करेंगे, जिससे जमीनी स्तर पर किसानों को सूचना मुहैया करायी जा सके। उन्होंने बताया, विद्यार्थियों इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। वह इस वर्ष खरीफ सत्र की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।

ग्रामीण लोग होंगे जागरुक।

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से खास बात : ‘किसानों की आय बढ़ाना पहला लक्ष्य’

फडणवीस ने कहा कि छात्रों को यह सुनश्चिति करने की जिम्मेदारी होगी कि सभी कृषि संबधी योजनाएं एवं नीतियां किसानों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि वक्त की जरूरत है कि किसानों को सही सलाहकार मिलें जिससे वे दोहरी बोआई से बच सकें।

साभार: एजेंसी

ये भी पढ़ें- किसान ऐसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का ले सकते हैं लाभ, पानी की बचत के साथ होगा अधिक उत्पादन

ये भी पढ़ें- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की दस बड़ी बातें  

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.