Mamata Vs CBI: इस देश का कोई बिग बॉस नहीं: ममता बनर्जी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
Mamata Vs CBI: इस देश का कोई बिग बॉस नहीं: ममता बनर्जी

लखनऊ। कोलकाता पुलिस और सीबीआई के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे अपनी नैतिक जीत बताया है। ममता बनर्जी ने कहा, ''ये नैतिक तौर पर हमारी जीत है। इस देश का कोई बिग बॉस नहीं। लोकतंत्र इस देश का बिग बॉस है। मैं सिर्फ राजीव कुमार के लिए धरने पर नहीं बैठी, मैं देश के लाखों लोगों के लिए धरने पर हूं।''

ममता ने धरना खत्‍म करने के सवाल पर कहा, ''मैं अकेली नहीं। ये लड़ाई मोदी के खिलाफ साझा लड़ाई है। मेरे साथ विपक्ष के लोग हैं। मैं उनसे बात करने के बाद ही तय करूंगी कि धरना खत्‍म करना है या नहीं। मैं नवीन पटनायक से भी बात करूंगी।''

ममता ने कहा, ''जीत हमको नहीं मिली है। जीत देश की जनता को मिली, देश जनता के कानून को मिली, जवान को मिली। ये जीत देश की है। दो तीन मिनिस्‍टर ने मुझे फोन कर कहा कि मोदी के खिलाफ कुछ मत बोलो, ये कौन तय करेगा कि मैं क्‍या बोलूं। मोदी के खिलाफ बोलने पर डराया जाता है।''

ममता ने कहा, ''2019 में मोदी जी नहीं आएंगे। मैंने बहुत दिन तक अत्‍याचार सहा है। कोई तो बोले। आज की जीत हमारी जीत नहीं है, ये जीत भारत के लोगों की है। मैं सीबीआई के अधिकारी के खिलाफ नहीं हूं। मैं देश के किसी एजेंसी के खिलाफ नहीं हूं।''

सीबीआई और पश्चिम बंगाल विवाद की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई की। सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने आदेश दिया कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होना चाहिए और उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए। हालांकि, इस दौरान सीबीआई राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं कर सकती है। चीफ जस्टिस ने आदेश दिया है कि पुलिस कमिश्नर को शिलॉन्ग में सीबीआई के सामने पेश होना होगा।

क्‍या है मामला?

शारदा चिटफंड घोटाले की जांच को लेकर रविवार शाम को कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंचे CBI अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने ही हिरासत में ले लिया, जिन्‍हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। सीबीआई के बिना वारंट पुलिस कमिश्‍नर के घर पहुंचने को पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक साजिश करार दिया है। इसके बाद ममता मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए धरने पर बैठ गईं। वहीं, सीबीआई इस मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। कोर्ट ने इस मामले पर आज सुनवाई की है। फिलहाल ममता बनर्जी का धरना जारी है।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.