जल्दी ही तीर्थस्थल घोषित होगा मथुरा : श्रीकांत शर्मा  

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   27 April 2017 10:56 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जल्दी ही तीर्थस्थल घोषित होगा मथुरा : श्रीकांत शर्मा  उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा।

मथुरा (भाषा)। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता तथा ऊर्जामंत्री एवं स्थानीय विधायक श्रीकांत शर्मा ने आज यहां कहा कि मथुरा को जल्दी ही तीर्थस्थल घोषित किया जाएगा। शर्मा वृन्दावन के वात्सल्य ग्राम में आयोजित परमशक्ति पीठ सामाजिक संस्था के रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक भी उपस्थित थे। शर्मा ने कहा, ‘‘वर्ष 2014 में केंद्र में मोदी एवं अब 2017 में प्रदेश में योगी सरकार का गठन कराकर जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसपर हम पूरी तरह खरा उतरेंगे।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित साधु-संत समाज को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मथुरा को जल्दी ही तीर्थस्थल घोषित किया जाएगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मथुरा को तीर्थस्थल का दर्जा देने की घोषणा से पहले ही इस संबंध में करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बाकी 20 फीसद भी जल्दी ही पूरा हो जाएगा।'' संभवत: उनका इशारा शहर में मांसाहार की सार्वजनिक बिक्री बंद होने से था, जो अवैध बूचड़खाने बंद होने के कारण काफी कम हो गया है।

शर्मा ने कहा, ‘‘अगले वर्ष के आरंभ में मथुरा में पीने के लिए गंगाजल आपूर्ति होने लगेगी। इसका काम युद्धस्तर पर चल रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक यमुना के शुद्धीकरण का सवाल है, यमुना की स्वच्छता के बिना गंगा भी शुद्ध नहीं हो सकती।'' उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल सरकार का ध्यान अगले वर्ष होने वाले इलाहाबाद कुंभ की तैयारियों में लगा है। कुंभ के लिए गंगा की सफाई जरुरी है, इसलिए जब वह काम पूरा होगा तो यमुना भी निश्चित रुप से प्रदूषणमुक्त की जाएगी। इस क्रम में सरकार निश्चित समय पर लक्ष्य प्राप्त कर लेगी।'' मंत्री ने कहा, ‘‘ब्रज का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। यह भगवान कृष्ण की जन्मभूमि व लीलास्थली है। यहां अनेक स्थलों पर उन्होंने लीलाएं की हैं। हालांकि, वे स्थल लुप्त होते जा रहे हैं। सरकार ऐसे सभी स्थलों एवं कुण्डों का उद्धार करेगी। ब्रज को उसका पुराना स्वरुप लौटाने का प्रयास किया जाएगा।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.