ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार: राष्ट्रपति

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार: राष्ट्रपति

संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। उन्‍होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में ग्रामीण क्षेत्र का विकास कर किसानों के जीवन में बदलाव लाना है। सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत 8 करोड़ से अधिक किसानों को 43,000 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है। वहीं, किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आय-केंद्रित प्रणाली विकसित करने की रणनीति पर सरकार काम कर रही है।


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि केंद्र सरकार पीएम-किसान योजना के माध्यम से तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये किसानों के खाते में राशि जारी करती है। केंद्र सरकार ने पिछले साल अंतरिम बजट में इस योजना को शुरू किया था। इस योजना के दायरे में करीब 14.5 करोड़ किसान परिवार आने का अनुमान है। दो जनवरी को मेरी सरकार ने एक साथ छह करोड़ किसानों के बैंक खातों में 12,000 करोड़ रुपये स्थानांतरित करके एक रिकॉर्ड बनाया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत औसतन प्रतिवर्ष साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा किसान बहुत कम प्रीमियम पर अपनी फसलों का बीमा करा रहे हैं। इस योजना के तहत बीते तीन सालों में किसानों को लगभग 57 हजार करोड़ रुपए की क्लेम राशि का भुगतान किया गया है।



 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.