एक रनवे पर चलने वाला दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बना मुंबई एयरपोर्ट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एक रनवे पर चलने वाला दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बना मुंबई एयरपोर्टमुंबई एयरपोर्ट पर हर 65 सेंकंड में एक फ्लाइट या तो उड़ान भरती है या लैंड करती है।

मुंबई। लंदन के गैटविक एयरपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए मुंबई एयरपोर्ट एक रनवे पर चलने वाला दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है। एयरपोर्ट ऑपरेटर और मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के लिए यह एक बड़ी उप्लब्धि है।

मुंबई एयरपोर्ट पर हर 65 सेंकंड में एक फ्लाइट या तो उड़ान भरती है या लैंड करती है। हालांकि सरकार के लिए यह सोचने की बात है कि देश के इस बड़े महानगर में सिर्फ एक रनवे वाला एक एयरपोर्ट क्यों है। बाकी पूरी दुनिया के दिल्ली, दुबई, सिंगापुर, सिडनी, लंदन, न्यू यॉर्क जैसे बड़े शहरों में कम से कम 2 रनवे वाले एयरपोर्ट हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मार्च 2017 में खत्म हुए वित्त वर्ष में मुंबई एयरपोर्ट ने गैटविक एयरपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए 4.54 करोड़ लोगों को सेवाएं दीं। गैटविक एयरपोर्ट पर यह संख्या 4.4 करोड़ रही। एयरपोर्ट के एक कर्मचारी ने बताया कि अभी वहां 837 उड़ानों का प्रतिदिन आना-जाना होता है।

मुंबई एयरपोर्ट पर अलग-अलग टर्मिनल होने के बाद भी सभी पैसेंजर और कार्गो जहाज या तो मुख्य रनवे, 0927, से या उसके खराब होने पर 1432 से चलते हैं। एक वरिष्ठ ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया, ''हर 130 सेंकड पर एक लैंडिंग और दोंनो के बीच हर 65 सेंकड पर एक टेक-ऑफ होता है।

गैटविक एयरपोर्ट पर दो रनवे हैं लेकिन वहां इस्तेमाल एक ही होता है जबकि मुंबई एयरपोर्ट पर दूसरे रनवे का इस्तेमाल तभी होता है जब मुख्य रनवे खराब होता है। इसके चलते यहां का काम कहीं ज्यादा कठिन है।'' उन्होंने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर जगह की कमी के कारण दो रनवे काम नहीं कर सकते।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.