रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 40 वर्षों में 10 हजार गुना बढ़ा : मुकेश अंबानी  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   21 July 2017 6:51 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 40 वर्षों में 10 हजार गुना बढ़ा : मुकेश अंबानी  रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी व उनकी पत्नी नीता अंबानी।

मुंबई (आईएएनएस)। अपने पिता धीरुभाई अंबानी द्वारा 1977 में स्थापित रिलायंस इंडस्ट्रीज की लंबी यात्रा के बारे में बात करते हुए कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि इस अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ सूचकांक 10,000 गुना बढ़ गया है।

अंबानी ने कंपनी की 40वीं आम सभा में शेयरधारकों को बताया कि एक कपड़ा स्टार्ट अप कंपनी के रूप में शुरुआत करने वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज का मुनाफा इस लंबी अवधि में 3 करोड़ रुपए से बढ़कर 30,000 करोड़ रुपए हो चुका है।

उन्होंने कहा, "आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 1977 में 10 करोड़ रुपए था, जोकि अब 5 लाख करोड़ रुपए है, जिसकी वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) 32 फीसदी रही है।"

अंबानी ने कहा, "रिलायंस इंडस्ट्रीज में साल 1977 में किया गया हरेक 1,000 रुपए का निवेश आज 16.5 लाख रुपए की कीमत का हो चुका है। आसान शब्दों में कहे तो कंपनी के शेयरधारकों की रकम पिछले 40 साल से हर ढाई साल में दोगुनी हुई है।"

आरआईएल के अध्यक्ष ने शेयरधारकों से कहा कि आरआईएल ने पिछले साल देश में जियो मोबाइल फोन का नेटवर्क सफलतापूर्वक लांच किया था। कंपनी का कारोबार 1977 में 70 करोड़ रुपए था, जो वर्तमान में बढ़कर 3.3 लाख करोड़ रुपए हो चुका है। इसमें 4,700 गुणा की वृद्धि हुई है।

अंबानी ने कहा कि साल 1977 में कंपनी में कुल 3,500 कर्मचारी थे जो आज बढ़कर दुनियाभर में 2,50,000 हो गए हैं। आम सभा में कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 1 अनुपात 1 में बोनस शेयर देने की घोषणा की, जिसके तहत हरेक शेयरधारक को एक शेयर पर एक शेयर मुफ्त दिए जाएंगे।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

आरआईएल ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी, जिसमें मुनाफे में 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जून में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8,196 करोड़ रुपये रहा, जिसमें पेट्रोकेमिकल व्यापार के उच्च मार्जिन और गल्फ अफ्रीका पेट्रो की हिस्सेदारी बेचने का मुनाफे में प्रमुख योगदान रहा।

कंपनी ने एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में कुल 7,548 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

                   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.