संसद का शीतकालीन सत्र : लोकसभा सोमवार तक और हंगामे के बीच राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   15 Dec 2017 5:00 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
संसद का शीतकालीन सत्र : लोकसभा सोमवार तक और हंगामे के बीच राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित  संसद  भवन।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ और दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद के ऊपरी सदन में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ, जिस कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाए जाने और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। राज्यसभा में भोजनकाल से पूर्व और भोजनकाल के बाद कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद सुनील जाखड़ ने पद की शपथ ली। सुनील जाखड़ लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बलराम जाखड़ के बेटे हैं। वहीं राज्यसभा में पहले ही दिन हंगामा, कार्यवाही अपराह्न् 2.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

सुनील जाखड़ ने फिल्म स्टार एवं सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद खाली हुई गुरदास लोकसभा सीट से उपचुनाव जीता था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में शामिल नए सदस्यों से सदन का परिचय कराया, जिनमें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल और अन्य हैं। मोदी ने सितंबर में अपने मंत्रिपरिषद में बदलाव कर नौ नए चेहरों को शामिल किया था।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तीन निवर्तमान सांसदों और कांग्रेस नेता प्रियरंजन दासमुंशी सहित कुछ पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि देन के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

सांसदों ने मौजूदा सांसद सुल्तान अहमद (तृणमूल कांग्रेस), एम.तसलीमुद्दीन (राष्ट्रीय जनता दल) और महंत चांदनाथ (भारतीय जनता पार्टी) को श्रद्धांजलि दी।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अहमद पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया से सांसद थे जबकि तसलीमुद्दीन बिहार के अररिया से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री थे। महंत चांदनाथ राजस्थान के अलवर से सांसद थे।

सुमित्रा महाजन ने लोकसभा की पहली महिला महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव से सदन का परिचय कराया। उन्होंने स्नेहलता श्रीवास्तव के पूर्ववत अनूप मिश्रा को उनकी सेवाओं के लिए भी सराहा। संसद का शीतकालीन सत्र पांच जनवरी, 2018 को समाप्त होगा।

हंगामे के बीच राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित

संसद के ऊपरी सदन में शुक्रवार को हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाए जाने और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। राज्यसभा में भोजनकाल से पूर्व और भोजनकाल के बाद कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी।

भोजनकाल के बाद जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने निर्वाचित प्रतिनिधियों पर मुकदमे के लिए त्वरित अदालत गठित करने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय में सरकार के हलफनामे पर व्यवस्था का प्रश्न उठाया। उपसभापति पी.जे. कुरियन ने इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे।

कुरियन ने 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। लेकिन जैसे ही सदन की बैठक फिर से शुरू हुई, विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए उपसभापति के आसन के करीब आ गए। कुरियन ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले सदन की कार्यवाही संक्षिप्त समय के लिए स्थगित किए जाने के बाद प्रश्नकाल के लिए जैसे ही दोबारा शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच गरमागर्म बहस हुई और सदन की कार्यवाही अपराह्न् 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

मोदी ने कहा था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर हुई बैठक में गुजरात चुनाव को लेकर भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त और पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी के साथ चर्चा की गई, और इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल थे।

यह कोई साधारण आरोप नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व उपराष्ट्रपति और कई सेवानिवृत्त राजनयिकों की सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाया गया है।” उन्होंने इस मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा कराए जाने की मांग की।
गुलाम नबी आजाद विपक्ष के नेता राज्यसभा

हालांकि, सभापति एम. वेंकैया नायडू ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया और सदस्यों से प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रखने के लिए कहा। इससे सरकार और विपक्षी पार्टियों के बीच तीखी नोकझोक शुरू हो गई और हंगामे के बीच नायडू ने कहा कि सदस्य सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते, और उन्होंने कार्यवाही अपराह्न 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले जनता दल (यूनाइटेड) के नेता शरद यादव और अली अनवर अंसारी को राज्यसभा से अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही संक्षिप्त समय के लिए स्थगित की गई। नायडू ने सदन की सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही घोषणा की कि दलबदल के कारण दोनों सदस्य अयोग्य हो गए हैं।

विपक्षी सदस्यों के विरोध करने पर नायडू ने कहा कि सभापति के फैसले पर कोई चर्चा नहीं हो सकती।

इस पर आजाद ने कहा, "हम आपकी अध्यक्षता को चुनौती नहीं दे रहे हैं, लेकिन अयोग्य ठहराए जाने के जो कारण बताए गए हैं, वे सही नहीं हैं। शरद यादव ने महागठबंधन नहीं छोड़ा, बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनेक सहयोगियों ने महागठबंधन छोड़ा। वास्तव में, उन लोगों को अयोग्य करार देना चाहिए।"

जद(यू) सांसदों ने इसका पुरजोर विरोध किया, जबकि विपक्षी नेता नारे लगाते हुए सभापति के आसन के पास पहुंच गए। इस पर सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी। प्रधानमंत्री ने सदन में मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों का परिचय करवाया।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.