संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा, सिर्फ 14 बैठकें होंगी : अनंत कुमार 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   24 Nov 2017 1:39 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा, सिर्फ 14 बैठकें होंगी : अनंत कुमार संसद  भवन।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा और 5 जनवरी तक जारी रहेगा। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को कहा, "संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 14 बैठकें होंगी।"

उन्होंने बताया कि संसद की कार्यवाही क्रिसमस के मौके पर 25 और 26 दिसंबर को नहीं होगी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति की 22 नवंबर को बैठक हुई थी, जिसमें संसद सत्र की तारीखों पर फैसला लिया गया था।

सरकार ने दो अध्यादेशों को लागू करने के बाद तारीखें घोषित कीं। कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां संसद के शीतकालीन सत्र में हो रही देरी को लेकर सरकार की आलोचना कर रही हैं।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष याचिका दायर की थी। संसद का शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाता है और लगभग एक महीने तक जारी रहता है।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

               

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.