ग्रामीण भारत में सिर्फ दस में से तीन इंटरनेट उपभोक्ता महिलाएं
Sanjay Srivastava 5 Dec 2017 5:05 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। ग्रामीण भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं में महिलाओं का अनुपात बहुत ही कम, दस में से तीन है, यानी दस इंटरनेट उपभोक्ताओं में से केवल तीन महिलाएं होती हैं।
गूगल की विपणन प्रमुख दक्षिण पूर्व एशिया सपना चड्ढा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो साल पहले यह अनुपात दस में एक का था लेकिन बीते दो साल में इसमें काफी बदलाव आया है और अब ग्रामीण भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले हर दस व्यक्तियों में से तीन महिलाएं होती हैं।
उन्होंने कहा कि अनेक कारकों के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल एक चुनौती है। गूगल के अनुसार भारत में इंटरनेट उपयोक्ताओं की कुल संख्या 40 करोड़ से अधिक है जिनमें से 33 करोड़ तो मोबाइल फोन के जरिए ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories