‘प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्त किए गए 27 हजार आयुष चिकित्सक’

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्त किए गए 27 हजार आयुष चिकित्सक’आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने आज कहा कि चिकित्सा जरुरतों को ध्यान में रखते हुए देश भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 27 हजार आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है और आने वाले समय में और चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी।

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीएन गौड, पी वेणुगोपाल, जय पांडा, फारुक अब्दुल्ला और दिनेश त्रिवेदी के प्रश्नों के उत्तर में आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने कहा कि देश में सात लाख आयुष चिकित्सक हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 27 हजार आयुष चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति की गई है। आने वाले समय में और आयुष चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।

ये भी पढ़ें - सर्दियों की ये आम सी बीमारी बन सकती है बड़ा ख़तरा

फर्जी आयुर्वेदिक दवाएं बेचे जाने से जुड़े सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस पर सरकार नजर रख रही है और संज्ञान में आने पर कार्वाई भी की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से आयुर्वेद और योग शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - शराब ठंड नहीं भगाती, अस्पताल पहुंचाती है, पैग के नुकसान गिन लीजिए

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.