उबर इंडिया की नीति प्रमुख श्वेता राजपाल का इस्तीफा
Sanjay Srivastava 14 Nov 2017 5:01 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर इंडिया की सार्वजनिक नीति विभाग की प्रमुख (पब्लिक पॉलिसी हेड) श्वेता राजपाल कोहली ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
श्वेता राजपाल कोहली पिछले साल सिंतबर में उबर इंडिया के साथ जुडी थीं। उन पर नीति निर्माताओं, नियामकों, सरकारी अधिकारियों, उद्योग निकायों और अन्य के साथ कंपनी (उबर इंडिया) के बेहतर संबंध स्थापित करने की जिम्मेदारी थी।
देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
उबर के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि श्वेता ने भारत में कंपनी की प्रतिष्ठा बढाने में अहम योगदान दिया है। हम भविष्य में उनकी सफलता की कामना करते हैं।
पत्रकार रहीं कोहली एनडीटीवी, बेनेट कोलेमन एंड कंपनी लिमिटेड, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान टाइम्स और द इंडियन एक्सप्रेस जैसी कंपनियों में काम कर चुकी हैं।
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories