रविवार को नीति आयोग की बैठक में तय होगा ‘बदलाव का रोडमैप’

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   22 April 2017 11:50 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रविवार को नीति आयोग की बैठक में तय होगा ‘बदलाव का रोडमैप’नीति आयोग

नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश में तेजी से बदलाव के लिए नीति आयोग की शासी परिषद की यहां राष्ट्रपति भवन में रविवार को होने वाली तीसरी बैठक में एक रोडमैप जारी किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

सरकार के एक सूत्र ने बताया कि नीति (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफोर्मिग इंडिया) आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द पानगढ़िया भारत में बदलाव का अगले 15 साल का रोडमैप प्रस्तुत करेंगे। इसमें 7 साल का रणनीतिक दस्तावेज तथा तीन साल की कार्रवाई योजना शामिल है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''इस बैठक में आयोग की पिछली दो बैठकों के फैसलों पर की गई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। पहली बैठक 8 फरवरी 2015 को और दूसरी बैठक 15 जुलाई 2015 को हुई थी।''

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की पहली बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच संबंधों को बढ़ाकर सहयोगी संघवाद को बढ़ावा देने तथा महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की निगरानी का फैसला किया गया था। इसमें यह भी फैसला किया गया कि नीति आयोग केंद्र और राज्य के बीच एक पुल की तरह और सरकारी थिंक टैंक की तरह काम करेगी।

पहली बैठक में मुख्यमंत्रियों के तीन उपसमूह और दो कार्यबल का गठन किया गया। पहला देश की गरीबी दूर करने के तथा दूसरा कृषि में विकास के उपाय सुझाने के लिए गठित किया गया। दूसरी बैठक में इन उपसमूहों तथा कार्यबल द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा की गई थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.