भारत और पोलैंड के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए व्यापक अवसर मौजूद : उपराष्ट्रपति

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारत और पोलैंड के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए व्यापक अवसर मौजूद : उपराष्ट्रपतिहामिद अंसारी, उपराष्ट्रपति।

पोलैंड (भाषा)। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि उनकी पोलैंड यात्रा काफी सार्थक रही है और दोनों देशों में अपने सहायोग को नई उंचाइयों पर ले जाने के व्यापक अवसर हैं। भारतीय समुदाय और पोलैंड में फ्रेंड्स ऑफ इंडिया को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि 25 घंटा काफी कम समय होता है लेकिन पोलैंड में 25 घंटे का समय काफी घटनापूर्ण और सार्थक रहा हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘ पोलैंड के नेतृत्व के साथ बातचीत बहुत सार्थक रही हैं हम एक दूसरे की क्षमताओं से और परिचित हुए जहां हम सहयोग कर सकते हैं और अपने संबंधों को बढ़ा सकते हैं। '' अंसारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच कारोबार 2.8 अरब डॉलर का है और यह लगातार बढ़ रहा है। लेकिन हम इससे आगे बढ़ सकते हैं। ‘मेक इन इंडिया' एक ऐसा कार्यक्रम है जहां पोलैंड सहयोग कर सकता है।उपराष्ट्रपति ने पोलैंड भारत सहयोग को बढ़ावा देने में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की। पोलैंड में भारतीय राजदूत ने उपराष्ट्रपति के सम्मान में भोज रखा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.