यात्री ने प्रधानमंत्री को ट्वीट करके हवाई जहाज के हाईजैक होने की दी झूठी खबर, मचा हड़कंप 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यात्री ने प्रधानमंत्री को ट्वीट करके हवाई जहाज के हाईजैक होने की दी झूठी खबर, मचा हड़कंप हवाई जहाज के हाईजैक होने की झूठी खबर से मचा हड़कंप।

जयपुर। गुरुवार रात जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9 डब्लू 355 में सवार एक यात्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा कि विमान का अपहरण कर लिया गया है।

उसने ट्वीट किया था कि उसे ऐसा लगता है कि विमान का अपहरण कर लिया गया है। विमान के जयपुर पहुंचने पर सीआईएएफ ने उस यात्री को विमान से उतार लिया। विमान को जांच के बाद दिल्ली रवाना कर दिया गया। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित करीब 150 यात्री थे।

सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के कार्यवाहक निदेशक एमपी बंसल के मुताबिक दिल्ली में अत्यधिक विमानों की आवाजाही के कारण वहां पहुंचे कई विमानों को जगह की कमी के चलते जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे के लिए डायवर्ट गया था। जिन विमानों को जयपुर की ओर डायवर्ट किया गया, उनमें एक विमान जेट एयरवेज का 9 डब्लू 355 भी था। विमान में यात्री नितिन वर्मा भी सवार था। उसने उक्त ट्वीट किया था। वह मुंबई से दिल्ली जा रहा था।

बंसल ने बताया कि नितिन वर्मा ने विमान को लेकर प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, ‘‘मैं जेट एयरवेज के विमान संख्या 9 डब्लू 355 में पिछले तीन घंटे से हूं, मुझे ऐसा लगता है कि विमान का अपहरण कर लिया गया है। इस ट्वीट की सूचना हवाई अड्डा प्रशासन को मिलते ही सांगानेर हवाईअड्डे पर सीआईएएफ, पुलिस और हवाईअड्डा प्रशासन सतर्क हो गया। विमान के हवाईअड्डे पर पहुंचते ही नितिन वर्मा को उतारकर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया। विमान को जांच के बाद दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

बंसल ने बताया कि सीआईएएफ और स्थानीय पुलिस नितिन वर्मा से पूछताछ कर रही है। नितिन वर्मा महाराष्ट्र का निवासी है और गुरुग्राम में नौकरी करता है। फिलहाल दोषी यात्री पर की गई कार्रवाई की जानकारी नहीं मिल सकी है।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.