पटना के जीवी मॉल में भीषण आग, करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   20 May 2017 11:51 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पटना के जीवी मॉल में भीषण आग, करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका  बिहार में राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित जीवी मॉल।

पटना (आईएएनएस)। बिहार में राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित जीवी मॉल में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, आग तड़के करीब 4.45 बजे लगी। बोरिंग रोड चौराहा पर स्थित इस मॉल में लगी आग ने देखते ही देखते चार मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद मॉल स्थित स्टोर्स पूरी तरह से जलकर राख हो गए। इस भीषण आग से करोड़ों रुपए की संपत्ति के नुकसान की आशंका है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फिर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि इस मॉल से कुछ ही दूरी पर एक पेट्रोल पंप स्थित है। आग लगने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति है।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.