मध्य प्रदेश: यहां गंदे पानी से प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं लोग

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मध्य प्रदेश: यहां गंदे पानी से प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं लोगसाभार: इंटरनेट।

गर्मी की शुरूआत होते ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। जिसकी वजह से कई बार लोगों को तो पानी खरीदकर पीना पड़ता है लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर में लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। सिर्फ इतना ही नहीं पानी की कमी की वजह से यहां के लोग अपने यहां शादियां तक नहीं कर रहे हैं। शादी करने के लिए उन्हें दिल्ली या फिर अन्य शहर जाना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक छतरपुर के जामतौली में स्थानीय लोग एक गहरे कुएं में से गंदा पानी निकालते हैं और उसे कपड़े से छानकर पीते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है, 'हम यहां किसी की शादी का आयोजन भी नहीं कर सकते, इसके लिए हमें दिल्ली जाना पड़ता है। भैंसें और जानवर पानी की कमी से एकदम कमजोर हो गए हैं, ऐसे में हमें भारी बोझे और बाकी सामान भी खुद ही लादकर लाना पड़ता है।'

ये भी पढ़ें- आंधी-पानी : गेहूं किसानों के अरमानों पर मौसम फेर रहा पानी  

इस मामले पर छतरपुर के जन स्वास्थ्य और इंजिनियरिंग विभाग के सब-डिविजनल ऑफिसर एजाज खान का कहना है, 'हमने एक गहरी बोरिंग की और हमें 600 फीट की गहराई पर पानी मिला। अब हम इसमें सबमर्सिबल पंप फिट करेंगे। हमने हैंडपंप के लिए भी जगह का चुनाव किया है।'

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.