‘सबका साथ, सबका विकास’ के मोदी जी के सिद्धांत पर जनता ने लगाई मुहर: अमित शाह

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   26 April 2017 12:41 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘सबका साथ, सबका विकास’ के मोदी जी के सिद्धांत पर जनता ने लगाई मुहर: अमित शाहबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह।

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के तीनों निकाय में रुझानों/नतीजों में बीजेपी की बंपर जीत होती दिख रही है। बीजेपी की इसी जीत के बीच पंश्चिम बंगाल दौरे पर गए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस कॉनफ्रेंस को संबोधित किया। अमित शाह ने दिल्ली की जीत पर खुशी जतायी और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

अमित शाह ने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिल्ली की जनता का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं। तीनों नगर निकाय में जनता ने अपार जीत दिलायी है। मोदी जी से नेतृत्व में जो सरकार चल रही है उसने जो काम किया है। उससे हमारी स्वीकृति और बढ़ी है। दिल्ली की जीत से इसे और मजबूत किया है।”

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अमित शाह ने कहा, ”दिल्ली की जीत ने मोदी जी के विजय रथ को आगे बढ़ाया है। दिल्ली की जनता ने मोदी जी के काम पर मुहर लगायी है। मनोज तिवारी के नेतृत्व में काम करने वाले सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।” अमित शाह ने कहा, ”यह गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जीत है। अब नकारात्मक राजनीति नहीं चलेगी।”

पश्चिम बंगाल में कमल खिलने से कोई नहीं रोक सकता: शाह

अमित शाह ने कहा है कि अब पश्चिम बंगाल में कमल खिलने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में हिंसा, अत्याचार व अराजकता का माहौल कायम करने का अरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल नेता भाजपा पर जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा। वह नक्सलबाड़ी प्रखंड (पश्चिम बंगाल) के दक्षिण कोटियाजोत गांव में भाजपा के बूथ चलो अभियान में भाग लेने पहुंचे ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.