Surgical Strike 2.0 के बाद मोदी की रैली, बोले- 'मैं देश नहीं मिटने दूंगा'
गाँव कनेक्शन 26 Feb 2019 8:47 AM GMT

लखनऊ। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आज सुबह हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चुरू में रैली करते हुए कहा, 'मैं आज के आपके जोश को समझ सकता हूं।' नरेंद्र मोदी ने अपनी कविता से इस रैली की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ''सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।''
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ''हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश है। हम पूरी इमानदारी से एक एक जन की सेवा में जुटे हैं।'' उन्होंने कहा, ''दो दिन पूर्व देश के इतिहास में किसानों के लिए बनाई गए सबसे बड़ी योजना की शुरुआत हुई है। लेकिन इसका फायदा चुरू के लोगों को नहीं मिला, क्योंकि राज्य सरकार ने लाभार्थियों की सूची केंद्र को नहीं भेजी है। राजस्थान सरकार ये योजना न रोके। लेकिन हम भी लिस्ट लेकर रहेंगे और लाभ जरूर देंगे।''
PM Narendra Modi in Churu, Rajasthan: Today I repeat what I said back in 2014 - Saugandh mujhe is mitti ki main desh nahi mitne doonga, main desh nahi rukne doonga. Main desh nahi jhukne doonga....Mera vachan hai Bharat maa ko, tera sheesh nahi jhukne doonga... pic.twitter.com/lChHOJm94Z
— ANI (@ANI) February 26, 2019
पीएम ने कहा, ''जब हमने पीएम किसान योजना की घोषणा की थी तो लोग कहते थे कि ये नहीं हो पाएगा, ये नामुमकिन है। लेकिन नामुमकिन अब मुमकिन है, क्योंकि ये मोदी सरकार है।'' उन्होंने कहा, ''आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में 50 करोड़ गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक देश भर में 13 लाख लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले साढ़े चार साल में गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा मकान बन चुके हैं।''
मोदी ने कहा, ''हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर काम कर रही है। एक बदला हुआ भारत नई रफ्तार से काम कर रहा है।'' उन्होंने कहा, ''यह कौन सी ताकत है जो यह काम हो रहे हैं। यह आपके वोट की ताकत है। आपका वोट मुझे और भारतीय जनता पार्टी को पहले से ज्यादा मजबूती देगा यह मेरा विश्वास है।''
More Stories