पीएम मोदी ने की किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत, कहा- आज का दिन ऐतिहासिक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पीएम मोदी ने की किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत, कहा- आज का दिन ऐतिहासिक

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की। इस योजना के अन्तर्गत लघु और सीमांत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रू दिया जाएगा। इस योजना की घोषणा कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करने के दौरान की थी। पीएम ने लगभग एक दर्जन किसानों को इस निधि का पहला किश्त 2000 रूपए देकर इस योजना की शुरूआत की।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने पशु और मत्स्य पालकों को भी क्रेडिट कार्ड बांटे। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के कई राज्यों के किसानों से बात की। सभी किसानों ने पीएम मोदी को इस नवीनतम योजना के लिए धन्यवाद किया।

बीजेपी के किसान विंग भारतीय किसान मोर्चा के इस अधिवेशन में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि आज के दिन से छोटे और सीमांत किसानों को एक निश्चित रकम गारंटी के रूप में मिलेगी। इसके अलावा अब पशु और मत्स्य पालकों को भी किसान मानकर उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर पूर्वांचल के लिए कई नए परियोजनाओं की शुरूआत की। इसमें गोरखपुर में एम्स का उद्घाटन, गोरखपुर-आजमगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण, पिपराइच और मुण्डेरवा चीनी मिल की पुनः शुरूआत और कांडला-गोरखपुर गैस पाइपलाइन की शुरूआत शामिल है।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.