अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर की सुरक्षा हुई कम  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर की सुरक्षा हुई कम  हुर्यित कांफ्रेंस नेता मीरवाइज उमर फारुख। 

श्रीनगर (भाषा)। अधिकारियों ने हुर्यित कांफ्रेंस नेता मीरवाइज उमर फारुख की सुरक्षा व्यवस्था आधी कर दी है। यह कदम नौहट्टा इलाके में जामा मस्जिद के निकट 23 जून को पुलिस उपाधीक्षक अयूब पंडित की पीट-पीट कर की गयी हत्या के बाद उठाया गया है। जामा मस्जिद पर अलगाववादी नेता शुक्रवार और अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक दिनों में लोगों को संबोधित करते हैं। पुलिस के सुरक्षा शाखा के सूत्रों ने आज बताया कि हुर्यित कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज को उपलब्ध कराए गए सुरक्षाकर्मियों की संख्या में कमी कर दी गयी है।

ये भी पढ़ें : कश्मीर में अलगाववादी ताकतों को उकसा रहा पाकिस्तान: मोहन भागवत

यह संख्या 16 से घटा कर आठ कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि डीएसपी के मारे जाने के छह दिनों के बाद मीरवाइज की सुरक्षा कम करने के बारे में कार्वाई 29 जून को शुरु कर दी गयी थी। सूत्रों ने बताया कि मीरवाइज के साथ तैनात रहने वाले पुलिस उपाधीक्षक रैंक के एक निजी सुरक्षा अधिकारी को 29 जून को हटा लिया गया था और उसके स्थान पर किसी को तैनात नहीं किया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.