अब टिकट के साथ आईआरसीटीसी के जरिए ओला कराएं बुक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अब टिकट के साथ आईआरसीटीसी के जरिए ओला कराएं बुकसाभार: इंटरनेट।

अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए भी ओला कैब बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने बताया कि आईआरसीटीसी कैब बुक कराने के लिए अपना प्लेटफॉर्म मुहैया करा रहा है, ताकि यात्री अपना रेल टिकट बुक कराने के साथ चाहें तो कैब भी बुक करा सकेंगे। इसमें एक सुविधा यह भी होगी कि यात्री चाहे तो वह सात दिन पहले भी अपने लिए कैब बुक करा सकेगा।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ओला के साथ करार किया है। इसके तहत उपभोक्ता आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट मोबाइल एप या उसकी वेबसाइट के जरिए ओला कैब बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने कहा कि इस सुविधा के तहत ओला की सभी सेवाएं जैसे ओला माइक्रो, ओला मिनी, ओला ऑटो और ओला शेयर आदि उपलब्ध होंगी। 0

IRCTC पर ऐसे करें कैब बुक

  • आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर एप के जरिए ओला कैब बुक करने के लिए यात्रियों को सबसे पहले अपने नाम और अन्य जानकारी के साथ लॉग-इन करना होगा।
  • इसके बाद सर्विसेज़ बटन पर क्लिक करें और फिर ‘बुक ए कैब’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.