रेलवे आधुनिक 5000 रेल डिब्बे बनाने के लिये वित्तीय बोलियां आमंत्रित करेगी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रेलवे आधुनिक 5000  रेल डिब्बे बनाने के लिये वित्तीय बोलियां आमंत्रित करेगीरेलवे में हो रहा है बदलाव।

नई दिल्ली (भाषा)। रेलवे आधुनिक सुविधाओं वाले 5,000 एसी और बिना-एसी डिब्बों के विनिर्माण के लिये 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय बोलियां आमंत्रित करेगी। इन डिब्बों का विनिर्माण पश्चिम बंगाल के कंचरापाडा रेल कारखाने में किया जायेगा। रेलवे ने स्थानीय और मुख्यलाइनों की ट्रेन सेवाओं को बेहतर और तीव्र गति वाला बनाने के लिये इस कारखाने से हर साल 500 इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) और मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) डिब्बे लेने का आश्वासन दिया है। आटोमेटिक दरवाजे, बेहतर हवा प्रणाली, जैवसुविधा युक्त शौचालय, बेहतर आंतरिक सज्जा वाले स्टेनलेस स्टील के इन रेल डिब्बों की रफ्तार मौजदा डिब्बों के मुकाबले तेज होगी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम बंगाल की कंचरापाडा कोच फैक्टरी के लिये इसी महीने प्रस्ताव के लिये आग्रह पत्र (आरएफपी) मंगाने के निर्देश जारी करेंगे।'' अधिकारी ने कहा कि वित्तीय बोलियां इस लिहाज से मंगायी जायेंगी कि जो भी पक्ष बोली लगायेगा वह संगठन की जरुरतों को पूरा करने के योग्य हो। ये बोलियां इस तरीके से मंगाई जायेंगी कि इनकी आपस में आसानी से तुलना की जा सके।

रेलवे ने पिछले साल जून में योग्यता संबंधी आग्रह पत्र आमंत्रित किये थे। ये पत्र अगले दस साल के दौरान संयुक्त उद्यम के जरिये 5,000 आधुनिक ईएमयू, एमईएमयू डिब्बों के विनिर्माण के लिये मंगाये गये। इसकी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसके तहत कनाडा की बांबार्डियर, जर्मनी की सीमेंस कंसोर्सियम, फ्रांस की अल्सटॉम, चीन के सीआरआरसी कार्पोरेशन कंसोर्सियम, स्विटजरलैंड से स्टाडलर और भारत की मेधा कंसोर्सियम और भेल वित्तीय बोलियां लगाने के लिये पात्र पाई गईं। प्रस्तावित संयुक्त उद्यम में रेलवे की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.