सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा- किसान आत्महत्या के मुद्दे से निपटने की योजना बताइए

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा- किसान आत्महत्या के मुद्दे से निपटने की योजना बताइएउच्चतम न्यायालय

नई दिल्ली (भाषा)। उच्चतम न्यायालय ने आज केंद्र से कहा कि वह किसानों की आत्महत्या के ‘गंभीर मुद्दे' से निपटने के लिए राज्यों द्वारा उठाए जाने वाले प्रस्तावित कदमों की जानकारी दे।

प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड तथा न्यायमूर्ति एसके कौल की पीठ ने कहा, ‘‘यह बेहद गंभीर मुद्दा है और केंद्र को किसानों की आत्महत्या के संदर्भ में राज्यों द्वारा उठाए जाने वाले प्रस्तावित कदमों की जानकारी शीर्ष न्यायालय के पंजीयक के पास चार सप्ताह के भीतर जमा करवानी चाहिए।''

सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि सरकार को एक ऐसी नीति लेकर आना चाहिए, जो किसानों द्वारा उठाए जाने वाले इस बडे कदम के पीछे के मूल कारण को हल करती हो। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पी एस नरसिम्हा ने कहा कि सरकार किसानों से सीधे अनाज खरीदने, बीमा कवर बढाने, रिण देने और क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने जैसे सभी संभव कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आत्महत्या के मुद्दे से निपटने के लिए एक समग्र नीति लेकर आ रही है।

पीठ ने कहा, ‘‘कृषि राज्य का विषय है और केंद्र किसानों की आत्महत्या के मूल कारण से निपटने के लिए राज्यों के साथ समन्वय करेगा और इस संदर्भ में उठाए जाने वाले कदमों से जुड़ी योजना लेकर आएगा।''

याचिकाकर्ता एनजीओ ‘सिटीजन्स रिसोर्स एंड एक्शन एंड इनीशिएटिव' का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील कोलिन गोंजाल्वेस ने कहा कि 3000 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है और सरकार को सभी वास्तविक मुद्दों पर गौर करना चाहिए और एक उचित नीति लागू करनी चाहिए।

किसानों की आत्महत्या पर गहरी चिंता जताते हुए शीर्ष न्यायालय ने पहले कहा था कि उसे लगता है कि सरकार असल समस्या से निपटने में ‘गलत दिशा' में जा रही है। इस गंभीर मुद्दे से जुडे नीतिगत रोडमैप की जानकारी न्यायालय को देने का निर्देश केंद्र को देते हुए शीर्ष अदालत ने कहा था कि किसानों की आत्महत्या का मुद्दा ‘बेहद अहम' है और ऐसे पीडितों के परिवारों को ‘बाद में' मुआवजा देना कोई असल समाधान नहीं है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने पहले न्यायालय को बताया था कि सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरु की हैं और वर्ष 2015 की फसल बीमा योजना ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में भारी कमी लाएगी।

उन्होंने कहा था कि अन्य योजनाओं को भी मजबूत किए जाने की जरुरत है ताकि किसानों को महसूस हो कि मुश्किल की घड़ी में सरकार उनके साथ खडी होगी। यह याचिका उक्त एनजीओ ने गुजरात में किसानों पर मंडरा रहे संकट और उनकी आत्महत्याओं के संदर्भ में दायर की थी। पीठ ने याचिका का दायरा बढ़ाकर पूरे देश को इसमें समाहित कर लिया था।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.