दीवाली पर घर जाने के लिए न हों परेशान, रेलवे ने कुछ ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दीवाली पर घर जाने के लिए न हों परेशान,  रेलवे ने कुछ ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई रेल विभाग।

लखनऊ। त्यौहार के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते रेल विभाग ने कुछ ट्रेनों को 26 कोच करने की मंजूरी दे दी है। इसमें गोरखपुर से गुजरने वाली सम्पर्कक्रांति, जनसाधारण और जनसेवा एक्सप्रेस शामिल हैं। दो कोच बढ़ जाने से यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।

इससे करीब 200 यात्री प्रति ट्रेन अतिरिक्त यात्रा कर सकेंगे। वर्तमान में ट्रेनों में कोचों की सीमा अधिकतम 24 है। बोर्ड के निर्देश के क्रम में मण्डल स्तर पर जानकारी जुटाना शुरू हो गया है। इसके साथ ही ऐसे महत्वपूर्ण ट्रेन जिनमें 24 कोच नहीं है ऐसे ट्रेनों में स्थाई रूप से 24 कोच लगाए जाने की भी योजना है।

ट्रेनों की अधिकतम सीमा 24 कोच

वर्तमान समय में सभी प्रमुख ट्रेनों में 24 कोच चल रहे हैं। कुछ प्लेटफार्म ऐसे होते हैं जिसकी लम्बाई 26 कोच की नहीं होती है। ऐसे में चाहकर भी 26 कोच नहीं लगाया जा सकता। सम्पर्कक्रांति, जनसेवा और जनसाधारण एक्सप्रेस को 26 कोच करने के योग्य पाया गया। खलीलाबाद,बस्ती, गोण्डा के प्लेटफार्म 26 कोच की क्षमता वाले हैं।

इन ट्रेनों में भी 24 कोच किए जाने की तैयारी

(15007) कृषक एक्सप्रेस, (12541) एलटीटी एक्सप्रेस, (11016) कुशीनगर एक्सप्रेस, (18202) दुर्ग एक्सप्रेस

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.