बर्फ से ढ़के मुगल रोड का एक हिस्सा खुला, राहगीरों को मिली राहत

कश्मीर से देश को जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड बर्फबारी की वजह से बंद कर दी गई थी, लेकिन अब सड़क का एक हिस्सा साफ कर दिया गया है। अभी केवल पूंछ के बुफलेज से शोपिया तक जाने के लिए ही इस सड़क को खोला गया है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बर्फ से ढ़के मुगल रोड का एक हिस्सा खुला, राहगीरों को मिली राहतसाभार: इंटरनेट

जम्मू (भाषा) । जम्मू कश्मीर में जबरदस्त हिमपात के कारण तीन नवंबर को सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। आठ दिन तक बंद रहने के बाद दक्षिण कश्मीर के शोपियां से पुंछ और राजौरी जिले को जोड़ने वाले मुगल रोड को एक तरफ के यातायात के लिए शनिवार को खोल दिया गया।

ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर भारी बारिश व बर्फबारी से फसलों को हो सकता है नुकसान

साभार: इंटरनेट

तीन नवंबर से पहले जब बर्फबारी हुई थी तो गुलमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला, साधना टॉप, सिंथन टॉप और महागुंस टॉप के निकट आठ इंच तक बर्फ गिरी थी। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। भारी हिमपात के बाद सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) मोहम्मद रफीक ने बताया, "केवल पुंछ के बुफलैज से शोपियां तक जाने के लिए इस सड़क को खोला गया है लेकिन शोपियां से आने वाले वाहनों को इसकी अनुमति नहीं दी गयी है।"

ये भी पढ़ें: भारी बारिश से उड़द और सोयाबीन की फसलें बर्बाद

बर्फबारी को देखते हुए जब मुगल रोड बंद की गई तो इस दौरान 120 यात्री फंस गए थे जिनके बचाव के लिए पूरी रात अभियान चलाया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि "सड़क पर जमी बर्फ हटाने के लिए एक अभियान चलाया गया था जिसकी वजह से एक तरफ की सड़क से बर्फ हटाने में कामयाबी मिली है।" सड़क का एक हिस्सा बर्फ की सफाई करने के बाद खोल दिया गया है।

ये भी पढ़ें: फसल नुकसान का किसानों को एक सप्ताह हफ्ते के अंदर मिलेगा मुआवजा

70 से अधिक वाहनों को कल जाने की अनुमति दी गयी। इनमें अधिकतर ट्रक हैं। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर से दोबारा बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। अधिकारी मौसम की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। आने जाने वालों से कहा गया है कि वह रात के दौरान यात्रा करने से बचें।

रफीक ने बताया, "एहतियात के आधार पर हमने शाम चार बजे के बाद वाहनो को अनुमति नहीं देने का निर्णय किया है।" कश्मीर को देश के साथ जोड़ने वाले एक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर मुगल रोड को माना जाता है। लेकिन यह सड़क सर्दियों में भारी हिमपात के कारण बंद रहती है।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.