पाकिस्तान के बैट हमले में शहीद भारतीय जवानों के शव हेलीकॉप्टर से भेजे गए महाराष्ट्र 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पाकिस्तान के बैट हमले में शहीद भारतीय जवानों के शव हेलीकॉप्टर से भेजे गए महाराष्ट्र शहीद हुए जवान नायक संदीप सर्जेराव जाधव और सावन बालकू माने।

पुंछ। गुरुवार को पुंछ जिले के करमाड़ा सेक्टर में पाक सेना के बैट हमले में शहीद भारतीय सेना के दोनों जवानों के शव आज पूरे सैनिक सम्मान के साथ वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उनके घर महाराष्ट्र भेजे गए।

गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर को पाक सेना ने पुंछ जिले के करमाड़ा क्षेत्र में भारतीय सेना की 15 मराठालाई रेजिमेंट की अग्रिम चौकियों पर हमला किया था। बैट के हमले में भारतीय सेना के सिपाही सावन बालकू माने और नायक संदीप सर्जेराव जाधव शहीद हो गए। नायक संदीप सर्जेराव जाधव 35 वर्ष के थे और महाराष्ट्र के औरंगाबाद के निवासी थे। वे 15 साल से सेना में सेवारत थे। सिपाही सावन बालकू माने 25 वर्ष के थे और वे महाराष्ट्र के कोल्हापुर के निवासी थे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इनके शवों को आज पुंछ स्थित सेना के अस्पताल में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जहां से उनके शवों को पुंछ हवाई अड्डे लाया गया और वहां से हेलीकॉप्टर से महाराष्ट्र भेज दिया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.