सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गएबार्डर पर तैनात सेना के जवान।

श्रीनगर (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने सोमवार शाम को कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले का माकूल जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तान के दो सैनिकों की मौत हो गई। श्रीनगर में रक्षा सूत्रों ने मंगलवार को बताया, ''सेना के विशेष दलों ने कल एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया।''

उन्होंने कहा, ''सेना ने तीन वाहनों के काफिले पर हमला किया जिसमें दो पाकिस्तान सैनिकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।'' उन्होंने बताया, ''सेना के इस अभियान की वजह से श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा सोमवार को रद्द कर दी गई थी।''

रक्षा सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना के कमांडोज ने पीओके में चकोती-मुजफ्फराबाद सड़क पर नजर बनाए रखने के लिए एलओसी पर चुनिंदा स्थनों पर तैनात हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.