फूलपुर और गोरखपुर में मतदान शुरू, योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
फूलपुर और गोरखपुर में मतदान शुरू, योगी आदित्यनाथ ने डाला वोटसाभार: एएनआई।

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा (गोरखपुर व फूलपुर) सीट और बिहार में एक लोकसभा (अररिया), दो विधानसभा (जहानाबाद, भभुआ) सीटों पर रविवार (11 मार्च) को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डाला।

दोनों उपचुनाव पर मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं ने कतार लगानी शुरु कर दी थी। कई मतदान केन्द्रों पर तड़के से ही चहलकदमी प्रारंभ हो गई थी। मतदान शुरु होने के समय एक-दो केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में गड़बड़ी आयी लेकिन समय रहते उसे ठीक कर लिया गया। मतदान में इसकी वजह से बाधा नहीं पहुंची।

प्रदेश के मुख्य निवार्चन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरु हो गया है। यह शाम पांच बजे तक चलेगा। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। सभी ईवीएम मशीनों में वीवीपैट लगाये गये हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.